HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: 'प्रगति' ने सालभर में किया 16.87 लाख का कारोबार

अल्मोड़ा: ‘प्रगति’ ने सालभर में किया 16.87 लाख का कारोबार

👉 प्रगति आजीविका स्वायत्त सहकारिता पातलबगड़ की वार्षिक आम बैठक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना द्वारा संचालित प्रगति आजीविका स्वायत्त सहकारिता पातलीबगड़ की 8वीं वार्षिक आम सभा में वित्तीय वर्ष की प्रगति पर चर्चा हुई और बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2022—23 में इस सहकारिता द्वारा 16 लाख 87 हजार 523 रुपये का व्यवसाय किया गया।

बैठक में सहकारिता अध्यक्ष तारा मेहता ने सहकारिता का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया औरकिया। सहकारिता द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की बात कही जबकि सहकारिता कोषाध्यक्ष रेनू भोजक ने सहकारिता का आय—व्यय विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि सहकारिता द्वारा विकासखंड हवालबाग में बेकरी यूनिट का भी संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में सहकारिता ने कुल 16,87,523 रुपये का व्यवसाय किया। ब्लाक समन्वयक भारत गैरोला परियोजना द्वारा भविष्य में किए जाने वाले कार्यों तथा नई योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने समूह स्तर पर उद्यम स्थापित करने के लिए भी प्रेरित किया। बैठक का संचालन प्रेमा मेहता ने किया। बैठक में भारत जोशी, कमल जोशी, आजीविका समन्वयक दीपा मेहता, सचिव माया बिष्ट, रिंकी बिष्ट, लेखाकार कल्पना बिष्ट, रविन्द्र सिंह व समूह सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments