HomeUttarakhandNainitalलालकुआं न्यूज : श्रम विभाग ने जड़ सेक्टर में लगाया प्रधानमंत्री श्रमयोगी...

लालकुआं न्यूज : श्रम विभाग ने जड़ सेक्टर में लगाया प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना जागरूकता शिविर

लालकुआं। श्रम विभाग ने बिंदुखत्ता के जड़ सेक्टर स्थित जनता माध्यमिक विद्यालय में प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के तहत शिविर लगाया।शिविर में श्रम विभाग ने क्षेत्र के मौजूद सैकड़ों श्रमिकों के पंजीकरण के अलावा उन्हें विभाग द्वारा चलाई जा रही है योजना के बारे में जानकारी दी। शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक नवीन चंद दुम्का ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों के हित में कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिनके के माध्यम से श्रमिकों का जीवन सुचारू एवं सुरक्षित रह सके। इसके अलवा उन्होंने सरकार की तमाम लाभकारी योजनाओं के बारे में भी लोगों को अवगत कराया।

हल्द्वानी ब्रेकिंग : आईटी एक्ट के तहत दर्ज हुए मुकदमे के बाद डिप्रेशन में गए युवक ने लगाई फांसी, मौत

वहीं श्रम विभाग के सहायक श्रमआयुक्त ने बताया कि केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के प्रचार प्रसार हेतु जागरूकता एवं पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें असंगठित क्षेत्र के कर्मकार जैसे कि बिना पीएफ प्राप्त करने वाले और जिनकी मासिक आय 15 हजार रुपये से कम है वो सभी इस योजना के तहत अपना पंजीकरण करा सकते हैं साथ ही उनकी आयु 18 से 40 वर्ष होना अनिवार्य है वही उनको 60 वर्ष कि आयु होने तक एक अंशदान के रूप मे राशि देनी होगी। उतनी ही राशि सरकार द्वारा इस योजना में जमा की जायेगी जिसका लाभ 60 वर्ष कि आयु होने के बाद प्राप्त किया जा सकता है।

Almora Breaking : खाई में जा गिरी ​अनियंत्रित टाटा सूमो, 02 की मौत, 06 घायल, घायलों में एक 5 साल का बच्चा भी

मोदी सरकार का नया फार्मूला – आपकी सैलरी ऐसे हो जाएगी कम

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments