—एसएसजे कैंपस में दो दिनी कार्यशाला आयोजित
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के कम्प्यूटर विज्ञान विभाग में ‘आनलाइन कक्षाओं के लिए व्यवहारिक प्रशिक्षण’ विषयक कार्यशाला आज शुरू हो चुकी है। इस दो दिनी कार्यशाला का शुभारंभ सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी ने किया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय स्तर पर कार्यरत शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण में उपयोग आने वाले विभिन्न सॉफ्टवेयर, श्रृव्य-दृश्य उपकरणों का क्रियात्मक ज्ञान प्रदान करना है।
कार्यशाला को आरम्भ करते हुए संयोजक डॉ. पारूल सक्सेना ने बताया कि किस प्रकार कोविड महामारी के दौरान उत्पन्न समस्या के वक्त ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था एक सहज व उपयुक्त विकल्प के रूप में प्रचलन में आयी।कार्यक्रम के तकनीकी सत्र में डॉ. रवीन्द्र नाथ पाठक ने ऑनलाइन कक्षाओं में छात्र-अध्यापक अंतःक्रिया के आभाषी पटल पर प्रयोग होने वाले ऑनलाइन सॉफ्टवेयर का विधिवत क्रियात्मक प्रशिक्षण प्रदान किया। तद्उपरान्त डॉ. सुशील चन्द्र भट्ट ने डिजिटल शिक्षण सामग्री को बनाने तथा व्यवस्थित करने के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत रूप से क्रियात्मक प्रशिक्षण दिया। डॉ. अर्पिता जोशी ने डिजिटल शिक्षण के लिए तैयार डिजिटल शिक्षण सामग्री को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने सम्बंधी जानकारी प्रदान की। डॉ. रेहान ने डिजिटल शिक्षण सामग्री को आकर्षक ढंग से व्यवस्थित करने तथा डॉ. ललित प्रसाद ने तकनीकी उपकरणों के संचालन की जानकारी प्रदान की।
कार्यशाला के प्रथम दिवस आज विज्ञान संकाय तथा कला संकाय में कार्यरत शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। अधिष्ठाता प्रशासन डॉ. प्रवीण सिंह बिष्ट, प्रो. जया उप्रेती एवं प्रो. अनिल यादव ने कार्यशाला का पर्यवेक्षण किया।इस मौके पर अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश चन्द्र जोशी, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. निर्मला पन्त, डॉ. अरविन्द सिंह अधिकारी, डॉ. दीपक, डॉ. कुसुम लता आर्या, डॉ. पुष्पा वर्मा, डॉ. रूची ककक्ड़, डॉ. नरेश पन्त, डॉ. लता आर्या, डॉ. आशा शैली, डॉ. अरविन्द यादव, डॉ. गोकुल देउपा, डॉ. आस्था नेगी, डॉ. शैली, डॉ. ज्योति किरन, डॉ. दीपा काण्डपाल, डॉ. गौरव कर्नाटक, डॉ. पवन जोशी, डॉ. अरविन्द पाण्डे, डॉ. मंजुलता, डॉ. भूपेन्द्र चौहान आदि शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सह-संयोजक डॉ. मनोज कुमार बिष्ट ने किया।