जनता की ताकत : इतिहास बनाने जा रही ‘The Kashmir Files’, बिजनेस 27 करोड़​ पार

3 रोज में 325% का उछाल, भारी डिमांड, स्क्रीन भी 600 से बढ़ाकर 2000 जनता बोली, अतीत नहीं हमारा ​भविष्य दिखाती है फिल्म बॉलिवुड से…




  • 3 रोज में 325% का उछाल, भारी डिमांड, स्क्रीन भी 600 से बढ़ाकर 2000
  • जनता बोली, अतीत नहीं हमारा ​भविष्य दिखाती है फिल्म

बॉलिवुड से बिल्कुल सपोर्ट नहीं मिलने और बिना किसी बड़े प्रमोशन के बावजूद फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ एक बड़ा इतिहास बनाने जा रही है। बॉलीवुड के इतिहास में यह पहली फिल्म है, जिसने महज 3 रोज में 325 प्रतिशत का बिजनेस किया है।

इस राज्य में पुलिसकर्मियों को ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के लिए मिलेगा अवकाश


याद दिला दें कि 11 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 3.5 करोड़ के आसपास था, जो दूसरे दिन 8.5 करोड़ और तीसरे दिन 15.10 करोड़ पर पहुंच गया।
पहले दिन फिल्म को पूरे देश में महज 600 स्क्रिन ही मिल सकी, लेकिन, संडे तक फिल्म के लिए दर्शकों के जुनून को देखते हुए स्क्रीन संख्या 600 से बढ़ाकर 2000 कर दी गई है।

Movie Review : कश्मीरी हिंदुओं के दर्द की दास्तान ‘द कश्मीर फाइल्स’, एक कड़वी सच्चाई

यही नहीं तमाम शहरों में फिल्म के शो भी दोगुने से ज्यादा किए जा रहे हैं। लगभग 12 करोड़ की लागत में बिना किसी बड़े स्टार के ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने 27 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *