नारायण सिंह रावत
सितारगंज। किसान आंदोलन के समर्थन में मलपुरी गांव के लोगों ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया है। गांव के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है। जिस पर लिखा गया है कि गांव में बीजेपी और आरएसएस कार्यकर्ताओं का विरोध बहिष्कार किया जाएगा। कोई भी कार्यकर्ता गांव में आता है तो विरोध किया जाएगा। हालांकि पोस्टर किसने लगाया है यह साफ नहीं है। किसान आंदोलन को देखते हुए सरकार का विरोध चल रहा है। इस क्रम में लोग अपने-अपने तरीके से विरोध जता रहे हैं। सितारगंज के पीलीभीत रोड पर मलपुरी गांव में किसानों के समर्थन में पोस्टर लगाकर भाजपा और आरएसएस का विरोध जताया गया। पोस्टर में कहा गया है कि बीजेपी और आरएसएस कार्यकर्ता गांव में आते हैं तो उनका विरोध होगा। हालांकि पोस्टर किसने लगाया है पता नहीं चल सका। पोस्टर लगने के बाद प्रशासन और खुफिया टीमें अलर्ट हो गई हैं।
बजट 2021: जानें क्या हुआ सस्ता-क्या महंगा, बजट से जुड़े अबतक के महत्वपूर्ण पॉइंट्स
बजट 2021-22 : जानें बजट से जुड़ी अबतक की महत्वपूर्ण बातें, आत्मनिर्भरता पर जोर, आयकरदाताओं को झटका
