HomeUttarakhandAlmoraAlmora News: जिले की 06 विधानसभाओं के लिए मतदान पार्टियां तैयार

Almora News: जिले की 06 विधानसभाओं के लिए मतदान पार्टियां तैयार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
भारत निर्वाचन आयोग के सॉफ्टवेयर द्वारा आज अल्मोड़ा जनपद की सभी छह विधानसभाओं के लिए मतदान पार्टियां तैनात कर दी गई हैं। इससे पहले मतदान कार्मिकों का द्वितीय रैण्डमाइजेशन हुआ।
विधानसभा निर्वाचन 2022 को संपन्न कराने के लिए अल्मोड़ा जनपद में तैनात मतदान कार्मिकों का द्वितीय रैण्डमाइजेशन नवीन कलक्ट्रेट भवन में हुआ। इस मौके पर भारत निर्वाचन आयोग से नियुक्त प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भी मौजूद रहे। द्वितीय रेंडमाइजेशन के उपरांत जिले की सभी विधानसभाओं के लिए भारत निर्वाचन आयोग के सॉफ्टवेयर द्वारा रिजर्व सहित सभी मतदान पार्टियां तैनात हो गई हैं। जिसमें विधानसभा द्वाराहाट क्षेत्र के कुल 148 बूथों के लिए 178 मतदान पार्टियां, विधानसभा सल्ट के 138 बूथों के लिए 166, विधानसमा रानीखेत के 135 बूथों के लिए 162, विधानसभा सोमेश्वर के 144 बूथों के लिए 173, विधानसभा अल्मोड़ा के 154 बूथों के लिए 185 तथा विधानसभा जागेश्वर के 186 बूथों 224 मतदान पार्टियां तैनात की गई हैं। इनमें प्रत्येक विधानसभा में एक सखी बूथ भी शामिल है।

रेण्डमाइजेशन के दौरान भारत निर्वाचन आयोग की प्रेक्षक जानकी, जिला निर्वाचन अधिकारी वन्दना सिंह, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डेय समेत वर्चुअल के माध्यम से जनपद अल्मोड़ा के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात प्रेक्षक पी. आकाश ने हिस्सा लिया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments