NainitalUttarakhand

हल्द्वानी: पुलिसकर्मी को पत्नी के मुंहबोले भाई ने ही लगा दिया 27 लाख का चूना


हल्द्वानी समाचार | शातिर युवक ने एक महिला के साथ मिलकर पुलिसकर्मी को 27 लाख रुपये का चूना लगा दिया। तमाम प्रयास के बाद जब रकम वापस नहीं मिली तो पीड़ित ने एसएसपी से गुहार लगाई। एसएसपी के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

कोतवाली परिसर में रहने वाले यातायात पुलिसकर्मी कुलवंत सिंह मूल रूप से शक्तिफार्म सितारगंज का निवासी है। उनका कहना है कि पत्नी के मुंहबोले भाई लालपुर नायक निवासी शिवकुमार के साथ उनकी मुलाकात वर्ष 2019 में हुई थी।

शिवकुमार आरोपी महिला पुष्पा देवी के साथ रहकर मनी ट्रांसफर का काम करता था। इस बीच आरोपियों ने मनी ट्रांसफर के नाम पर उनसे कुछ धनराशि ले ली। वर्ष 2021 में कर्ज की बात कहकर आरोपियों ने लालपुर नायक में दोमंजिला घर खरीदने का ऑफर दिया। 48 लाख में सौदा तय कर पुरानी रकम के साथ कुल 27 लाख रुपये ले लिए। बहकावे में लेकर महज दस हजार का इकरारनामा बनवा लिया। कुछ समय बाद दोनों भवन बेचने की बात से मुकर गए।

यहां तक कि घर का इकरारनामा किसी और के साथ कर दिया, कहना है कि उन्होंने रुपये वापस करने की बात कही तो आरोपियों ने दो बार फर्जी चेक थमा दिए। दोनों बार बैंक में चेक बाउंस हो गए। विरोध करने पर धमकी देने लगे। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसएसपी से की, तो एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

Dream11 से उत्तराखंड के दीपक नेगी बने करोड़पति, जीते 1 करोड़ 8 लाख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती