Almora News : होली में शांति व सौहार्द बिगाड़ा तो नहीं छोड़ेगी पुलिस, गोष्ठी बुलाकर किया सतर्क, शांति व्यवस्था बनाने में मांगा सहयोग , व्यापारियों ने करी चोरियों की घटनाओं के खुलासे की मांग

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा पुलिस ने आगामी होली पर्व को शांति व सौहार्द से मनाने की अपील की है। साथ ही दो टूक चेतावनी दी है…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

पुलिस ने आगामी होली पर्व को शांति व सौहार्द से मनाने की अपील की है। साथ ही दो टूक चेतावनी दी है कि होली के दौरान हुड़दंग मचाने, नशे में उत्पात मचाने, नशे में वाहन चलाने व कोविड नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। बकायदा पुलिस ने पीस कमेटी व व्यापारियों की बैठक लेकर ऐसे लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की।
आसन्न होली पर्व के मद्देनजर यहां पुलिस महकमा सतर्क हो चला है। इसी क्रम में एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक मातवर सिंह रावत यहां कोतवाली में पीस कमेटी तथा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी करके होली पर्व को शांति व सौहार्द से मनाए जाने के विषय में मंत्रणा की और सुझाव भी लिये। उन्होंने सभी से अपील की कि होली की आड़ में संदिग्ध एवं अपरिचित लोगों के प्रवेश, गली—मोहल्लों में नशे में हुड़दंग या उत्पात मचाने, नशे में वाहन चलाने और कोविड नियमों के उल्लंघन पर तत्काल पुलिस को सूचना दी जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे संदिग्ध व शरारती तत्वों पर पुलिस अविलंब कार्रवाई करेगी। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हरेंद्र चौधरी को शरारती तत्वों पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस मौके पर देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष दीपेश चंद्र जोशी ने धारानौला व मुख्य बाजार में हुई चोरियों की घटनाओं के शीघ्र खुलासे की मांग की। उन्होंने कहा कि चोरियों का खुलासा नही होने से व्यापारी वर्ग में असंतोष पनप रहा है। गोष्ठी में व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, दीप चन्द्र साह, देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष दीपेश चन्द्र जोशी, प्रदेश प्रवक्ता मंगल सिंह बिष्ट, जगदीश चंद्र तिवारी, सुधीर गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, राम प्रकाश निरंकारी, फईम अहमद, अमन अंसारी, जुनैद कादरी, श्याम लाल साह, प्रकाश लोहनी, अर्जुन सिंह, अमित उप्रेती, अमन नज्जौन, जंग बहादुर थापा समेत कई व्यापार व पीस कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *