अल्मोड़ा: पुलिस ने निकाली बाइक रैली, सड़क सुरक्षा की अलख जगाई

👉 प्रेरक स्लोगन लिखे पोस्टरों व बैनरों से किया जागरूक👉 नियम समझाए और पंपलेट बांटकर दी कई जानकारियां सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: एसएसपी रामचंद्र राजगुरु के…

पुलिस ने निकाली बाइक रैली, सड़क सुरक्षा की अलख जगाई

👉 प्रेरक स्लोगन लिखे पोस्टरों व बैनरों से किया जागरूक
👉 नियम समझाए और पंपलेट बांटकर दी कई जानकारियां

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: एसएसपी रामचंद्र राजगुरु के निर्देशन में आज नगर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस द्वारा जागरुकता के लिए बाइक रैली निकाली। जिसके जरिये लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया।

सीओ विमल प्रसाद ने नगर के रघुनाथ सिटी मॉल से बाईक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली बैनर और प्रेरक स्लोगन लिखे पोस्टर व पंपलेटों का वितरण करते हुए आगे बढ़ी और नगर के टैक्सी स्टेंड पर पहुंच कर संपन्न हुई। इस दौरान सीओ विमल प्रसाद ने टैक्सी स्टेंड पर मौजूद वाहन चालकों व अन्य लोगों को सड़क सुरक्षा व यातायात से जुड़े नियमों की जानकारी देते हुए इनका पालन करने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट पहनने, वाहन में हमेशा निर्धारित सवारी बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने आदि के लिए जागरूक किया गया। इसके अलावा यातायात नियमों के उल्लंघन पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत वाहन चालक पर होने वाली चालानी/ दंडात्मक कार्यवाही की जानकारी देकर जागरूक किया गया। बाइक रैली में यातायात निरीक्षक गणेश सिंह हरड़िया, टीएसआई अयूब अली समेत अल्मोड़ा पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के वालंटियर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *