अल्मोड़ा: इधर नशे में मस्ती महंगी पड़ी, उधर रेता की ढोती गाड़ी खड़ी

सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ा30 अगस्त, 2020जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा के निर्देश पर चल रहे चेकिंग अभियान के तहत द्वाराहाट में शराब के नशे…

सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ा
30 अगस्त, 2020

जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा के निर्देश पर चल रहे चेकिंग अभियान के तहत द्वाराहाट में शराब के नशे में वाहन चलाते चालक को गिरफ्तार कर लिया जबकि दन्या क्षेत्र में अवैध रेता ढो रहे पिकप को सीज कर लिया। कोविड-10 के नियमों को तोड़ने वाले 109 व्यक्तियों के खिलाफ महामारी अधिनियम में कार्रवाई करते हुए उनसे कुल 19,800 रूपये का जुर्माना वसूला। चालान के साथ 79 लोगों को मास्क भी पुलिस ने दिए।
द्वाराहाट में उप निरीक्षक हरी राम चेकिंग के दौरान पाया कि चालक विकास मैनाली पुत्र हरिप्रसाद मैनाली निवासी ग्राम हाट, द्वाराहाट अपनी बैगनआर कार संख्या डीएल-9 सीएक्यू-8774 को शराब के नशे में चला रहा है। उन्होंने विकास को गिरफ्तार कर लिया और मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए वाहन को सीज किया।
जिले के थाना दन्या अंतर्गत उप निरीक्षक अमरपाल सिंह व कांस्टेबल महेश प्रसाद ने चेकिंग के दौरान पाया कि पिकप संख्या यूके-01-सीए-1029 में चालक बहादुर सिंह पुत्र हिम्मत सिंह निवासी मेलगांव, पोस्ट सल्फड़ जिला अल्मोड़ा द्वारा अवैध रूप से रेता ढोया जा रहा है। चेक करने पर चालक कोई कागजात नहीं दिखा पाया। पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम की धारा 181, 39, 192, 146, 196, 207, 179 (1) के तहत कार्यवाही करते हुए पिकप को सीज कर लिया और अवैध रेता परिवहन के संबंध में कार्यवाही हेतु एसडीएम भनोली को रिपोर्ट भेज दी। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु सभी थाना प्रभारियों द्वारा वाहन चैकिंग इसके अलावा जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 25 चालकों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए संयोजन जमा करवाया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *