सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देश पर जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा कोविड नियमों का अनुपालन कराने के लिए पूरा ध्यान रखा जा रहा है। नियमों तोड़ने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। एक जुलाई से 17 जुलाई तक 7,548 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जिनसे पुलिस ने 9.11 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है। इनमें बिना मास्क वाले 282 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई हुई और सोशल डिस्टेंसिंग का नियम तोड़ने वालों की संख्या 7266 है।