AlmoraBreaking NewsCrimeUttarakhand
बैरियर पर तैनात पुलिस ! 05 हजार का चालान, अवैध रेता परिवहन पर 02 वाहन सीज

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

थानाध्यक्ष सल्ट ने अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत एवं मर्चुला बैरियर पर चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 10 वाहन चालकों का चालान मौके पर कर 05 हजार रूपये का जुर्माना वसूला है।
पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 01 वाहन चालक का ओवरलोडिंग में कोर्ट चालान किया गया, 01 वाहन चालक का बिना कागजात, ओवरलोडिंग में चालान कर वाहन को सीज किया गया। वहीं वाहन संख्या यूके 04 सीए 5669 टाटा 407 पिकअप जिसे चालक मोहन सिंह नेगी पुत्र जगमोहन सिंह नेगी निवासी ग्राम सारूड़, पोस्ट मर्चुला, थाना सल्ट जिला अल्मोड़ा चला रहा था, को मर्चुला से सल्ट की ओर आते हुए हिनोलाखाल के पास अवैध रेता परिवहन करते हुए पाए जाने पर सीज किया गया। अवैध रेता खनन की रिपोर्ट एसडीएम को भेजी जा रही है।