जांच में यह बात आई सामने
सीएनई रिपोर्टर | हल्द्वानी : थाना मुखानी क्षेत्र में स्थित सुरभि मेगामार्ट में कार्यरत कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विशाल रौतेला और लीला देवी द्वारा थाना मुखानी में अलग–अलग प्रार्थना पत्र दिए गए थे। पुलिस द्वारा जब दोनों प्रार्थना पत्रों की बारीकी से जांच की गई तो मामला 9 दिसंबर 2025 का पाया गया।
जांच में सामने आया कि 9 दिसंबर को प्रियांशु और उसका मित्र सुमित सुरभि मेगामार्ट पहुंचे, जहाँ विशाल रौतेला कार्यरत था। आरोप है कि दोनों युवक विशाल को मेगामार्ट से बाहर ले गए और उसके साथ मारपीट की। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने दोनों पक्षों को थाना मुखानी बुलाया, लेकिन आरोपी प्रियांशु थाने में उपस्थित नहीं हुआ।
इसके बाद प्रियांशु की माता श्रीमती लीला देवी थाने पहुंचीं और एक प्रार्थना पत्र देकर विशाल रौतेला पर आरोप लगाए। हालांकि, पुलिस जांच में यह प्रार्थना पत्र तथ्यों के अनुरूप नहीं पाया गया।
पुलिस जांच में स्पष्ट हुआ कि पहले प्रियांशु और सुमित ने ही विशाल रौतेला के साथ मारपीट की थी। इसके आधार पर विशाल रौतेला की तहरीर पर थाना मुखानी में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
थाना मुखानी पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है।

