भवाली | मंगलवार को भवाली कैंची धाम पार्किंग में श्रद्धालुओं की बस में एक जहरीले सांप के घुसने से वहाँ मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।
वहीं पार्किंग स्थल पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के लिए कोतवाली भवाली से तैनात हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह को घटना का पता चला। तो आनन-फानन में आस-पास के क्षेत्रों में कोई सांप पकड़ने वाला कुशल व्यक्ति नहीं मिला तो उन्होंने खुद ही श्रद्धालुओं के जानमाल की सुरक्षा के लिए अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते हुए बड़ी ही सावधानी पूर्वक श्रद्धालुओं की बस में घुसे जहरीले सांप को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान में छोड़ा। नैनीताल पुलिस के जवान की कार्यकुशलता और सूझ-बूझ को देखकर श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली और पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। नीचे देखिए वीडियो…