ALMORA NEWS: एसएसपी ने सावधान किया, पुलिस लाइन, बैरकों व मैस किए सेनेटाइज
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देश पर यहां कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पुलिस लाइन, थाना व चौकियों को सेनेटाइज किया जा रहा है। इसी क्रम में आज पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखाओं के कार्यालयों, परिसरों, पुलिस लाइन, बैरकों व मैस में दवाओं का छिड़काव करते हुए सेनेटाइज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए पूरी सजगता जरूरी है।
एसएसपी भट्ट ने कहा कि इस महामारी के दौर में पुलिस कर्मी पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैंसभी पुलिस कर्मियों को मास्क ठीक तरीके से पहनने एवं कार्यालयों में दो गज की दूरी को बरकरार रखने के निर्देश दिये गये हैं। सभी प्रभारियों से स्वयं एवं अपने अधिनस्थों के स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये हैं।
Breaking News : अपने बेटे से मिलने उत्तराखंड आये पूर्व डीजीपी की कोरोना से मौत