HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर ब्रेकिंग : पति से फोन पर कहासुनी के बाद पुलिस जवान...

बागेश्वर ब्रेकिंग : पति से फोन पर कहासुनी के बाद पुलिस जवान की पत्नी ने मायके के पास आकर खाया जहर, नदी किनारे बेहोश मिली, मौत

बागेश्वर। यहां नुमाइश खेत क्षेत्र में नदी किनारे एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। महिला का मायका नुमाइश खेत मेें ही है जबकि उसकी ससुराल कपकोट के पोलिंग में है। महिला के पति उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत हैं। वे इन दिनों ऋषिकेश में तैनात है। स्थानीय लोग जब तक महिला को चिकित्सालय ले जाते उसने दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार हेमा देवी का विवाह कपकोट के पोलिंग में रहने वाले एक उत्तराखंड पुलिस के जवान से हुआ था। उनके दो बच्चे भी हैं। आज सुबह महिला ने अपने भाई को फोन करके बच्चों के लिए होली के रंग व कपड़े खरीदने के लिए कहा था। भाई ने कहा कि वह कपड़े व रंग कपकोट पहुंचा देगा, लेकिन थोड़ी ही देर बाद हेमा देवी के पति का अपने साले को फोन आया और उसने बताया कि हेमा की की फोन पर उससे बहस हुई है और वह तब से ही फोन नहीं उठा रही है। इस सूचना पर हेमा के भाई ने कपकोट के पोलिंग गांव में उसकी तलाश शुरू की। लेकिन कुछ ही देर में नुमाइश खेत के पास स्थानीय लोगों ने एक महिला को नदी के किनारे तड़पते हुए देखा। उनके अनुसार महिला के मुंह से झाग निकलल रहे थे। स्थानीय लोग उसे लेकर अस्पातल गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बागेश्वर के पोलिंग कपकोट क्षेत्र के महिला की जहर खाने से हुई मौत। पोलिंग गांव की रहने वाली महिला हेमा देवी की आज सुबह जहर खाने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक हेमा देवी के पति पुलिस में है जोकि ऋषिकेश में तैनात है। वही हेमा देवी बेहोशी की हालत में नदी किनारे मिली। आनन-फानन में ग्राम वासियों द्वारा महिला को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जहर खाने का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है पुलिस जांच में लगी हुई है। मामला पुलिस तक पहुंच गया है और पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub