सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
इनदिनों महिला व साइबर संबंधी अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में जिले में पुलिस का अभियान चला है। साथ ही विभिन्न एपों की जानकारी दी जा रही है, ताकि जरूरत के वक्त उनकी मदद ली जा सके।

इसी क्रम में ताकुला चौकी प्रभारी हरी राम ने ताकुला/बसौली कस्बे के व्यापारियों, टैक्सी चालकों की गोष्ठी आयोजित की तथा बग्वालीपोखर चौकी प्रभारी निखिलेश बिष्ट ने राजकीय आदर्श इंटर कालेज बग्वालीपोखर के प्रधानाचार्य डा. पूरन चन्द्र के साथ समन्वय स्थापित कर छात्र-छात्राओं की गोष्ठी कराई। जिसमें गौरा शक्ति एप व ट्रैफिक आई एप के बारे में विभिन्न जानकारियां देते हुए डायल 112 की जानकारी दी और साइबर संबंधी अपराधों, घरेलू हिंसा, ह्यूमन ट्रैफिकिंग की जानकारी दी गई। इसके अलावा साइबर संबंधी शिकायत के लिए डायल 155 260 पर सूचित करने को कहा।
उधर चौखुटिया थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में चौकी प्रभारी मासी सौरभ भारती ने राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज मासी में छात्राओं एवं शिक्षकों को गौरा शक्ति एप ट्रैफिक आई एप के बारे में समझाया और डायल 112 तथा साइबर संबंधी अपराधों की जानकारी दी गई।
लमगड़ा: एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में पुलिस चौकी जैंती के प्रभारी सुनील धानिक ने जैंती बाजार में लोगों को कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूक करते हुए मास्क बांटे। साथ ही मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की गयी।