सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नगर में एक नाबालिग लड़की गत रात्रि घर में बिन बताए कहीं चली गई। मां ने कोतवाली में सूचना दी। पुलिस ने इतनी त्वरित कार्रवाई की कि रात सूचना मिलने के महज एक घंटे बाद लड़की को सकुशल बरामद कर लिया।
हुआ यूं कि थाना बाजार अल्मोड़ा निवासी एक महिला ने कोतवाली में सूचना दी कि उनकी 14 वर्षीय पुत्री गत रात्रि बिना कुछ बताए घर से कहीं चले गई। इस पर कोतवाली अल्मोड़ा की पुलिस हरकत में आई और तत्काल कार्यवाही करते हुए साइबर सैल के प्रभारी नीरज भाकुनी की मदद से गुमशुदा बालिका के मोबाइल की लोकेशन निकाली। लगातार खोजबीन जारी रखते हुए पुलिस ने रात ही सूचना मिलने के करीब एक घंटे बाद अल्मोड़ा से ही बालिका को सकुशल बरामद कर लिया और उसके माता-पिता को सुपुर्द कर दिया। बालिका के परिजनों ने पुत्री की सकुशल बरामदगी से खुश होकर पुलिस का आभार व्यक्त किया। पुलिस टीम में निरीक्षक बसंती आर्या, एचसी गीता आर्या, महिला कांस्टेबिल पायल आर्य व हेमलता शामिल थीं।
अल्मोड़ा न्यूज: रात सूचना मिलने के महज एक घंटे बाद पुलिस ने बरामद कर ली गुमशुदा लड़की
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ानगर में एक नाबालिग लड़की गत रात्रि घर में बिन बताए कहीं चली गई। मां ने कोतवाली में सूचना दी। पुलिस ने इतनी…