आरक्षी गोकुल धपोला ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’
CNE REPORTER, नैनीताल। पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, नरेन्द्रनगर, टिहरी गढ़वाल में आयोजित द्वितीय प्रादेशिक अंतर्जनपदीय पुलिस/वाहिनी हैंडबॉल क्लस्टर-2025 (हैंडबॉल एवं बास्केटबॉल) प्रतियोगिता में नैनीताल पुलिस की टीम ने असाधारण प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया।

रविवार, 7 दिसंबर से मंगलवार, 9 दिसंबर 2025 तक चली इस प्रतियोगिता में अपनी खेल भावना और सूझबूझ से नैनीताल पुलिस के खिलाड़ियों ने सभी का दिल जीत लिया। इस शानदार उपलब्धि के लिए नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मंजुनाथ टी.सी. ने पूरी टीम को शुभकामनाएँ दीं।
हैंडबॉल प्रतियोगिता में नैनीताल पुलिस का शानदार सफर
अपर उप निरीक्षक दामोदर कापड़ी के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस की हैंडबॉल टीम ने अपनी प्रतियोगिता की शुरुआत जीत के साथ की। टीम ने ग्रुप चरण और नॉकआउट मुकाबलों में निम्नलिखित परिणाम दर्ज किए:
- पहला मुकाबला: उधम सिंह नगर को 18-11 के अंतर से हराया।
- दूसरा मुकाबला: पिथौरागढ़ को 22-18 के अंतर से हराया।
- तीसरा मुकाबला: आईआरबी II को 15-9 के अंतर से हराया।
- चौथा मुकाबला: 31 बटालियन पीएसी से 11-16 से हार का सामना किया।
इन बेहतरीन प्रदर्शनों के आधार पर टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जहाँ:
- सेमीफाइनल: 46 बटालियन पीएसी को 17-14 के अंतर से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
फाइनल में कड़ा मुकाबला और उपविजेता का खिताब
फाइनल का मुकाबला बेहद कड़ा था, जिसमें नैनीताल पुलिस का सामना एक बार फिर 31 बटालियन पीएसी से हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में नैनीताल पुलिस को 12-20 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बावजूद, नैनीताल पुलिस टीम ने प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया। टीम ने खेल भावना, समझदारी और बेहतरीन तालमेल का परिचय देते हुए दर्शकों और आयोजकों की प्रशंसा अर्जित की।
आरक्षी गोकुल धपोला बने ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’
पूरे टूर्नामेंट के दौरान अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने के कारण नैनीताल पुलिस टीम के आरक्षी गोकुल धपोला को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ के प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उनके दमदार प्रदर्शन ने नैनीताल की टीम को फाइनल तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
नैनीताल पुलिस टीम के सदस्य
नैनीताल पुलिस टीम के सदस्यों में अपर उप निरीक्षक दामोदर कापड़ी, आरक्षी गोकुल धपोला, आरक्षी गोविंद मेहरा, फायरमैन नीरज बालीयान, आरक्षी सुनील टम्टा, आरक्षी दीपक रौतेला, आरक्षी बलवंत सिंह, आरक्षी अमित ठाकुर, फायरमैन विपिन कुमार, हेड कांस्टेबल संजय सुयाल, फायरमैन त्रिलोक बिष्ट और आरक्षी संजय नेगी शामिल थे।

