HomeUttarakhandPithoragarhPITHORAGARH NEWS: पुलिस फोर्स का अच्छे टर्नआउट में रहना आवश्यक-प्रीति, तबादले पर...

PITHORAGARH NEWS: पुलिस फोर्स का अच्छे टर्नआउट में रहना आवश्यक-प्रीति, तबादले पर एसपी को पुलिस परिवार ने दी विदाई

सीएनई रिपोर्टर, पिथौरागढ़

अब तक पिथौरागढ़ में कार्यरत तेज तर्रार एवं लोकप्रिय पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी का स्थानांतरण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के पद पर स्थानान्तरण हो जाने पर आज पुलिस कार्यालय पिथौरागढ़ में उन्हें पुलिस परिवार द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।
विदाई कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने अपने पिथौरागढ़ कार्यकाल के दौरान दिए गए सहयोग के लिए प्रियदर्शिनी ने जिले के मीडिया प्रतिनिधियों, जनता, सीनियर सिटीजनों व अन्य लोगों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने टीमवर्क के साथ अच्छा कार्य किया और जिससे एक वर्ष के कार्यकाल में पुलिस को काफी सफलता मिली। इसके लिए उन्होंने पुलिस परिवार का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि पुलिस फोर्स का अनुशासन, ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करते हुए अच्छे टर्नआउट में रहना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को हमेशा जनता के साथ मित्रवत व्यवहार करना चाहिये। पुलिस परिवार ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक संचार बीबी तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक ओपी शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक नरेन्द्र आर्या, निरीक्षक एलआईयू केएस मेहता, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रमेश तनवार सहित पुलिस कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारी एवं जनपद के समस्त थानाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub