सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत घर से किसी कार्यवश बाहर गए बैंक कर्मी सड़क किनारे बेसुध मिले। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, एक अन्य घटना में बनभूलपुरा में एक लड़की अपने घर में मृत पाई गई। पुलिस दोनों ही मामलों की जांच कर रही है।
पहली घटना शहर के मुखानी थाना क्षेत्र की है। बैंककर्मी सड़क किनारे एक दुकान के पास पड़ा मिला था। जिसे एक टेंपो चालक ने अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार बिठौरिया नंबर एक मुखानी निवासी बैंककर्मी (47 वर्ष) हल्द्वानी के एक प्राइवेट बैंक में काम करता था। परिजनों का कहना है कि वो रविवार को घर से निकले थे, कुछ घंटे बाद पुलिस ने परिजनों को मौत की खबर दी। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।
सूचना पाकर परिजन, दोस्त पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। पुलिस के मुताबिक मुखानी में एक दुकान के पास वो गिरे हुए थे। एक टेंपो चालक ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। टेंपो चालक ने ही घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत सही कारणों का पता चल सकेगा।
कमरे में मिला युवती का शव
दूसरी घटना बनभूलपुरा क्षेत्र की है। यहां एक 20 वर्षीय युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में घर में शव मिला है। युवती का शव उसके कमरे में मिला। पुलिस प्रथम दृष्टया घटना को आत्महत्या मान कर जांच कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है।