Bageshwar News: डिग्री कालेज परिसर में उगी भांग को पुलिस ने किया नष्ट, नशे के खिलाफ जिले में एसपी की मुहिम जारी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरपुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में नशे के खिलाफ चलाए जा रही मुहिम जारी है। पुलिस ने डिग्री कालेज परिसर में उगी भांग की…




सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में नशे के खिलाफ चलाए जा रही मुहिम जारी है। पुलिस ने डिग्री कालेज परिसर में उगी भांग की फसल को पुलिस ने नष्ट कर दिया है। जिसके बाद छात्रों और कॉलेज प्रशासन ने राहत की सांस ली है। पुलिस ने ड्रग्स जागरूकता अभियान के तहत भांग की खेती नष्ट करने को मोर्चा संभाल लिया है।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में भांग की फसल लहलहा रही थी। जिसका राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) ने इसका विरोध किया। उन्होंने कहा कि भांग के कारण यहां नशेड़ी लोग पहुंच रहे हैं। जिससे कॉलेज के स्टाफ और अन्य लोगों को परेशानी हो रही है। डिग्री कॉलेज खेल मैदान में खेलने आने वाले खिलाड़ियों को भी नशेड़ियों से दो-चार होना पड़ रहा था।

शनिवार को कोतवाल डीआर वर्मा ने भांग की खेती नष्ट करने को मोर्चा संभाला। उन्होंने बताया कि लगभग दो नाली भूमि में भांग की खेती को नष्ट कर दिया गया है। यह भूमि बंजर थी और डिग्री कॉलेज की है। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान पुलिस कर्मियों के साथ साथ स्थानीय लोगों ने भी अवैध रुप से उगी भाग की खेती को नष्ट करने में सहयोग किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *