Almora News: शहर में पुलिस ने यहां पकड़ा वारंटी, उधर नशे में वाहन चलाते दो चालक दबोचे

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ायहां पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया जबकि रानीखेत व भतरोंजखान थाना पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चलाते पाए…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया जबकि रानीखेत व भतरोंजखान थाना पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चलाते पाए जाने पर एक—एक चालक को गिरफ्तार किया है और उनके वाहनों को सीज कर लिया।

अल्मोड़ा की धारानौला चौकी के प्रभारी अमरपाल ने अपनी पुलिस टीम के साथ वारंटी रोहित कुमार पुत्र विजय लाल निवासी भियारखोला, अल्मोड़ा को धारानौला बाजार से गिरफ्तार कर लिया। वारंटी की गिरफ्तारी के लिए दविश दी गई। गौरतलब है कि न्यायालय द्वारा फौजदारी वाद में धारा 138 एनआई एक्ट के अंतर्गत रोहित कुमार के​ लिए गैर जमानती वारंट जारी किया था। पुलिस टीम में कांस्टेबिल हिमांशु व नन्दन राम शामिल रहे।
नशे में वाहन चलाते दो दबोचे


रानीखेत कोतवाली पुलिस के उप निरीक्षक निखिलेश सिंह बिष्ट ने गांधी चौक रानीखेत के पास वाहन चेकिंग के दौरान योगेश सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह, निवासी खटीक बिल्डिंग रानीखेत को शराब पीकर स्कूटी चलाते पकड़ा। खुद व अन्य लोगों का जीवन खतरे में डालने के आरोप में उसे धारा 185 मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया और उसकी स्कूटी संख्या UK 01 2396 को सीज कर लिया।
उधर भतरोंजखान थाने के थानाध्यक्ष अनीश अहमद ने चेकिंग के दौरान कार संख्या DL-2C-AV-2047 के चालक अंशुमन पुत्र पीके वैजामिन निवासी रामनगर, जनपद नैनीताल को शराब के नशे में वाहन चलाते पाया। उसे गिरफ्तार करते हुए वाहन को सीज कर लिया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *