Bageshwar Breaking: 10 लाख की चरस के साथ पुलिस ने दो तस्कर दबोचे

- पुलिस को मिली बड़ी सफलता, टीम को इनाम की घोषणा
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव के सख्त निर्देश पर जनपद में पुलिस ने नशा व मादक पदार्थों के खिलाफ चलाया है। जिसके तहत नशे के सौदागर आए दिन पुलिस गिरफ्त में आ रहे हैं। इसी सिलसिले में जिले के झिरौली थाना पुलिस ने 07 किलोग्राम अवैध चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की कीमत 10 लाख रुपये आंकी गयी है।
पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। जिसमंे पुलिस को काफी हद तक सफलता भी मिली है। शुक्रवार को पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा की देखरेख में झिरोली पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक कैलाश सिंह नेगी के नेतृत्व में झिरोली-कठपुड़िया में रूटीन चैकिंग के दौरान गत देर रात वाहन संख्या यूके -06-ड-0027 की चैकिंग की गई, तो वाहन में रखे एक बैग के अंदर अलग-अलग थैलियों में 7.038 किलोग्राम चरस मिली। उन्होंने बताया कि मौके पर ही आरोपी परिवन्दर सिंह राणा पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी सिंहधार मल्ला जोशीमठ, व पुष्कर सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी ग्राम वाछम थाना कपकोट को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया, जिन्हें आज न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस टीम को इनाम
पुलिस अधीक्षक ने चरस की बड़ी खेप पकड़ने वाली पुलिस टीम के लिए ढाई हजार के नगद इनाम की घोषणा की है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कैलाश सिंह नेगी, हेडकांस्टेबल बालकृष्ण, जगदीश सिंह, विनोद जोशी, राजेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।