हल्द्वानी/नैनीताल। इस चोर ने बड़ी हिमाकत की। वह एक घर में कमरे का दरवाजा तोड़कर भीतर दाखिल हो गया। जिसके बाद उसने एक कीमती मोबाइल ओप्पो K10 टच स्क्रीन व वहां रखे 19 हजार रुपये चुरा लिया। फिर वह वहां से भाग निकला। हैरानी की बात यह है कि खुद को बड़ा शातिर समझ रहा यह चोर सिर्फ छह घंटे बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया। अब हवालात की हवा खायेगा।
घटनाक्रम के अनुसार अमित कुमार पुत्र बलदेव प्रसाद निवासी नमन मॉल नियर ब्लॉक ऑफिस थाना मुखानी जनपद नैनीताल ने थाना मुखानी में आकर तहरीर दी। जिसमें उन्होंने बताया कि एक अज्ञात चोर उनके घर में कमरे के दरवाजे का ताला तोड़कर दाखिल हुआ। उसने कमरे में रखा एक मोबाइल फोन ओप्पो टच स्क्रीन व 19000 रुपये चोरी कर लिये हैं।
तहरीर के आधार पर थाना मुखानी में धारा 380/457 IPC के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। इस मामले की विवेचना उप निरीक्षक प्रीति को दी गई। एसएसपी पंकज भट्ट (SSP Pankaj Bhatt) के द्वारा तत्काल उक्त घटना का सफल अनावरण करने हेतु अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जिसके बाद क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में उपनिरीक्षक कमित जोशी के नेतृत्व में महिला उपनिरीक्षक प्रीति मय कॉन्स्टेबल एहसान अली, कॉन्स्टेबल चंदन नेगी के त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया। साथ ही क्षेत्र में पतारसी सुराग रसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर सफलता पाई। जिसके बाद बसानी जाने वाली रोड पर 52 डाट से करीब 200 मीटर आगे बसानी रोड पर आरोपी किशन आर्य उम्र 30 वर्ष पुत्र अमर राम निवासी जवाहर ज्योति तोक पनियाली दमुआढुंगा थाना मुखानी जनपद नैनीताल को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार इस चोर के कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल ओप्पो K10 टच स्क्रीन व चोरी की गई नगदी 19 हजार बरामद हो गये हैं। घटना का बहुत जल्द अनावरण करने पर भवन स्वामी ने पुलिस का आभार जताया है। हल्द्वानी पुलिस की काफी सराहना की जा रही है।