सीएनई रिपोर्टर, द्वाराहाट (अल्मोड़ा)
अल्मोड़ा जिले की थाना द्वाराहाट पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 07 पेटी 34 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है और दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत 56,150 रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने चेकिंग के दौरान आरोपी संजय सिंह चौधरी पुत्र सुरेन्द्र सिंह चौधरी निवासी रामपुर भलभद्र, जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश को 7 पेटी अंग्रेजी शराब (कीमत 40,000 रुपये) के साथ गिरफ्तार किया। वह मारुति संख्या यूपी 14पी 7343 में शराब परिवहन कर तस्करी कर रहा था। दूसरे मामले में आरोपी मनोज सिंह बिष्ट उर्फ सिंगा पुत्र हयात सिंह बिष्ट निवासी ग्राम कनलगांव, पोस्ट बग्वालीपोखर, थाना द्वाराहाट को बग्वालीपोखर बिन्ता सड़क मार्ग पर ग्राम रवाड़ी स्थित गुरु कृपा रेस्टोरेन्ट के पास अवैध रुप से शराब बेचते पकड़ा।
उसके कब्जे से 03 पेटियों में 34 बोतल अंग्रेजी शराब (कीमत 16150 रुपये) शराब बरामद की गई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और थाना द्वाराहाट में उनके खिलाफ धारा आबकारी अधिनियम व 51B आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2/3 महामारी अधिनियम, 188 भादवि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
अल्मोड़ा में 93 की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, 909 एक्टिव केस
Someshwar : भाजयुमो की मंडल कार्यकारिणी का विस्तार, पवन व योगेश उपाध्यक्ष तथा बोरा बने महामंत्री
Almora : दो अलग—अलग मामलों में पुलिस ने पकड़ी 56 हजार रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब, दो तस्कर गिरफ्तार
Corona update : आज 6306 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, 2146 नए संक्रमित
Uttarakhand : पुलिस के हत्थे चढ़ा Ib का फर्जी JCO, विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी