BageshwarUttarakhand
Bageshwar: फरार वारंटी को बरेली से गिरफ्तार कर लाई पुलिस

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
पुलिस ने एक फरार वारंटी को उत्तर प्रदेश के बरेली से गिरफ्तार किया है। उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि वारंटी सुरेंद्र सिंह पुत्र बाबू राम निवासी सरदार नगरी बरेली के विरुद्ध धारा 420 में मामला पंजीकृत था। वह लंबे समय से फरार चल रहा था। एसपी के निर्देश पर शतप्रतिशत वारंटी के विरुद्ध कार्रवाई करनी है। उन्होंने बताया कि टीम ने आरोपित को काधपुर आकाशवाणी केंद्र बरेली से गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक खुशवंत सिंह, कांस्टेबल मनोज कुमार देवड़ी, सुनील बहुगुणा आदि शामिल थे।