👉 सीओ बनाए नोडल अधिकारी, कोतवाल रहेंगे प्रभारी
👉 एलआर साह रोड में 06 घंटे वाहन रहेंगे प्रतिबंधित
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: आज से शुरू हो रहे ऐतिहासिक व पौराणिक नंदादेवी मेला अल्मोड़ा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को पुलिस महकमा भी सतर्क हो गया। कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए पुलिस उपाधीक्षक विमल प्रसाद को नोडल अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरुण कुमार को मेले का संपूर्ण प्रभारी व वरिष्ठ उप निरीक्षक सतीश चंद्र कापड़ी को प्रभारी नियुक्त किया है।
मां नन्दादेवी मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु कानून, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मेले में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल का व्यवस्थापन कर दिया है और ब्रीफिंग करते हुए मेले को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पुलिस कंट्रोल रुम में नियुक्त पुलिस कर्मियों को मेले के दौरान सीसीटीवी कैमरों की सतर्क मानिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। ब्रीफिंग के बाद सीओ के नेतृत्व में पुलिस बल ने मेला क्षेत्र का भ्रमण कर जायजा लिया।
यातायात व्यवस्था में बदलाव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र राजगुरु ने अल्मोड़ा में नंदादेवी मेले को ध्यान में रखते हुए 20 सितंबर से 27 सितंबर 2023 तक आमजन की सुविधा के लिए यातायात व्यवस्था में आंशिक फेरबदल किया है। यह फेरबदल एलआरसाह रोड में रहेगा। जिसके तहत नंदादेवी मेला की समाप्ति तक सभी चौपहिया वाहनों का आवागमन नगर के एलआरसाह रोड में शिखर तिराहे से एनटीडी तक अपराह्न 4 बजे से रात 10 बजे तक पूर्ण प्रतिबन्धित रहेगा और सभी दुपहिया वाहनों का आवागमन शिखर तिराहे से साई बाबा मंदिर तक अपराह्न 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक पूर्ण रुप से प्रतिबन्धित रहेगा। इसके अलावा माल रोड, लोअर माल रोड व धारानौला रोड में ट्रैफिक व्यवस्था पूर्व की भांति यथावत बनी रहेगी।