HomeUttarakhandChampawatलोहाघाट न्यूज : रीता के साथ पुलिस ने पंचेश्वर चौराहे पर दो...

लोहाघाट न्यूज : रीता के साथ पुलिस ने पंचेश्वर चौराहे पर दो सौ लोगों को कोरोना के प्रति किया जागरूक

लोहाघाट। पिथौरागढ़ रोड पर पंचेश्वर चौराहे पर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान के तहत सामाजिक कार्यकत्री रीता गहतोड़ी ने तकरीबन दो सौ लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने की अनिवार्यता और बेवजूह बाजार न आने के लिए जागरूक किया।


उन्होंने लोगों से संकल्प लिवाया कि वे बिना वजह बाजार में नहीं घूमेंगे और अपने साथ बच्चों व महिलाओं को बाजार में नहीं लाएंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को ऐसे समय में समझदारी से काम लेना चाहिए बाजार के काम की सूची घर पर तैयार करते रहे और सप्ताह में एक दिन अपने सभी काम व खरीददारी कर लेंं इससे बाजार में भीड़ भाड़ भी नहीं होगी और लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कर सकेंगे।
इस अभियान में उनका साथ पुलिस आरक्षी दया विश्वकर्मा और हेम महरा ने दया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments