अल्मोड़ा। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा के सख्त निर्देश पर पुलिस चैकन्नी है। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए बने नियमों को तोड़ने वालों पर पुलिस की निगाह है। इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस ने जिलेभर में चाय की दुकान में शराब परोसते व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिय जबकि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए बने नियम तोड़ते 99 लोगों पर कार्यवाही की। इनमें चार ऐसे लोग हैं, जो सार्वजनिक स्थान पर थूक रहे थे।
द्वाराहाट में उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, कांस्टेबिल राजकुमार व कुन्दन गिरी द्वारा बग्वालीपोखर बाजार में चेकिंग के दौरान तेज सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम भण्डरगाॅव को अपनी चाय की दुकान में ग्राहकों को शराब परोसते पाया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए थाना द्वाराहाट में उसके खिलाफ धारा-21/60 आबकारी अधिनियम के अन्र्तगत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
अन्य 99 लोगों पर कार्रवाई:- जिले भर में शुक्रवार को पुलिस ने 17 व्यक्ति बाजार में बिना मास्क के घूमते, 67 व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिंग का नियम तोड़ते पकड़े। इसके अलावा 4 व्यक्ति ऐसे व्यक्ति पकड़े हैं, जो सार्वजनिक स्थान पर थूक रहे थे। इनके विरूद्ध धारा 19 क (1) महामारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गई और कुल 8,800 रूपये का संयोजन जमा करवाया गया। इनके अलावा सार्वजनिक स्थान पर लोक न्यूसेंश पैदा करने वाले 11 व्यक्तियों के विरूद्व उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा- 81 के अन्तर्गत कार्यवाही का 2,750 रूपये का संयोजन जमा करवाया गया।
अल्मोड़ा: एक चाय की दुकान में शराब परोसते, तो चार सार्वजनिक जगह पर थूकते पकड़े, 99 अन्य लोगों पर पुलिस कार्यवाही
अल्मोड़ा। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा के सख्त निर्देश पर पुलिस चैकन्नी है। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए…