अल्मोड़ा: ट्रैफिक रूल तोड़ने पर चार वाहन सीज, 58 चालकों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देश पर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान भी जारी रखा है। चेकिंग के दौरान…

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देश पर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान भी जारी रखा है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने चार वाहनों को सीज कर लिया और चालकों सीज कर लिया। दो चालकों का डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है। इनके अलावा यातायात के नियम तोड़न पर पुलिस ने 58 चालकों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए संयोजन शुल्क वसूला।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेन्द्र बिष्ट ने चेकिंग के दौरान कन्ट्रीवाइड स्कूल के पास इण्डेन गैस वाहन संख्या यूके-04 सीबी-0585 के चालक आनन्द सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी ग्राम पिंगलकोट कौसानी तथा वाहन संख्या यूके-04सीए-9518 के चालक राजेन्द्र प्रसाद पुत्र धनी राम निवासी डीडीहाट पिथौरागढ़ को शराब के नशे में वाहन चलाते पाया। पुलिस ने दोनों चालकों को गिरफ्तार कर वाहन सीज कर लिया और आवश्यक कार्यवाही की गयी है। साथ ही वाहन चालकों का डी.एल. निरस्तीकरण के लिए कार्यवाही की जा रही है। इधर अल्मोड़ा कोतवाली चालक दिनेश लटवाल पुत्र मोहन सिंह निवासी देवली लोधिया के दुपहिया वाहन संख्या यूके-01सी-1119 में तीन सवारी बिठाने और बिना कागजात के वाहन चलाते पकड़ा तथा चैखुटिया पुलिस ने चालक विरेन्द्र पुत्र मुकुन्दी, निवासी कुनगढ़ फाटा रूद्रप्रयाग को वाहन संख्या यूके-13ए-0781 को खतरनाक तरीके एवं बिना कागजात के वाहन चलाते पकड़ा। पुलिस ने इन चालकों के विरूद्व मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए दोनों वाहनों को सीज कर लिया। इसके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर जनपद पुलिस ने 58 वाहन चालकों के विरूद्व मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते 42500 रूपये संयोजन जमा करवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *