दिल्ली/CNE – कोरोना संकट से जूझ रहे देश के अधिकांश मुख्यमंत्रियों ने आज पीएम नरेंद्र मोदी के साथ हुई वीडियो कॅान्फ्रेसिंग में लॉकडाउन को 3 मई से खत्म करने की अपील की है। सिर्फ हिमाचल और मेघालय के सीएम लॉकडाउन को आगे बढ़ाये जाने की वकालत करते दिखाई दिये। अतएव समझा जा रहा है कि 3 मई के बाद पीएम नरेंद्र मोदी कोई बड़ा फैसला लॉकडाउन को खोलने को लेकर भी ले सकते हैं। पीएम मोदी ने आज मुख्यमंत्रियों के साथ तीसरी बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। बैठक में कई मसलों पर बातचीत हुई। मुख्य फोकस कोरोना संक्रमण को रोकने व देश की आर्थिक व्यवस्था को लेकर था।
बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय एवं अन्य संबद्ध मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों ने शिरकत की। इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के त्रिवेंद्र सिंह रावत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन सहित विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी बैठक में हिस्सा लिया। चर्चा के दौरान मेघालय के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से लॉकडाउन को तीन मई के आगे बढ़ाने का सुझाव दिया।
कोरोना वायरस को लेकर जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन शामिल नहीं हुए हैं। एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा कि केरल ने अपने सुझाव लिखित में दिए हैं। उत्तराखंड के सीएम ने कहा कि पर्यटन और तीर्थयात्री लॉकडाउन से बहुत प्रभावित हुए हैं। पीएम के हस्तक्षेप से हम जल्द ही अपने उद्योग और अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित कर पाएंगे। हमें धीरे-धीरे स्थिति को सामान्य करने के लिए लोगों के जीवन को आसान बनाना होगा।