सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोरोना काल में घर—घर तक जरूरतमंदों को मदद पहुंचा कर समाज सेवा की बड़े मिसाल पेश करने वाले पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक के साथ कदम से कदम मिला चलने का संकल्प लेकर आज बड़ी संख्या में युवा उन तक पहुंचे। ग्राम घनेली, सिरकोट में हुए एक विशेष कार्यक्रम में 228 युवाओं ने कर्नाटक के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए उनके साथ जुड़ने का ऐलान किया।
कार्यक्रम में श्री कर्नाटक ने युवाओं के अपने साथ जुडने पर हर्ष व्यक्त करते हुये उन्हें अंग वस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया। इस मौक पर कर्नाटक ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा देश की ताकत हैं और युवा ही क्रांति का ध्वज वाहक होता है। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुये कहा कि अल्मोड़ा विधानसभा में 1500 से अधिक युवा उन पर विश्वास रखते हुये उनसे जुड चुके हैं। श्री कर्नाटक ने युवाओं को विश्वास दिलाया कि वे आवश्यकता पड़ने पर चौबीसों घंटे किसी भी समस्या के निराकरण का प्रयास करने हेतु तत्पर रहेंगे तथा युवाओं के विश्वास पर खरे उतरने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर अनेकों युवाओं ने कहा कि आज अल्मोडा विधानसभा में एक भी ऐसा युवा नेता व समाजसेवी हमने इस कोरोना काल में देखा, जिसने अपनी तथा अपने परिवार के स्वास्थ्य की चिन्ता न कर प्रथम व द्वितीय लहर में जनता का साथ दिया तथा कोरोना काल में उनकी हर जरूरत को पूरा करने का प्रयास किया। उनके द्वारा समाज में किये जा रहे कार्यों ,कोरोना काल में जरूरतमंदों को दिये गये सहयोग आदि से प्रेरित होकर अभी और युवा उनसे जुडने के लिये लगातार सम्पर्क कर रहे हैं। साथ ही कर्नाटक युवाओं को लगातार नशे से दूर कर खेलों से जोड़ने का जो प्रयास कर रहे हैं वह सराहनीय है। आज समाज को ऐसे ही युवा की जरूरत है, जो विकास के साथ-साथ समाज को भी सही दिशा में ले जाने का काम करे और नीजि स्वार्थों से दूर रहकर युवाओं की चिन्ता करे तथा समाज को नयी दिशा देने का कार्य करे। युवाओं ने एक स्वर में कहा कि कोरोना काल में कोरोना प्रभावितों, जरूरतमंदों, टैक्सी चालकों, लोक कलाकारों आदि सहित हर तबके को श्री कर्नाटक का साथ मिला जिसे वे भुला नहीं पायेंगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राकेश बिष्ट, पूर्व ब्लाक प्रमुख हरीश बनौला, ग्राम प्रधान गोपाल तिवारी, गौरव काण्डपाल, गिरीश बिष्ट, अशोक सिंह, गोपाल भट्ट, कल्पित रावत, रोहित शैली, देबेन्द्र प्रसाद कर्नाटक, सौरव कुमार, सन्तोष कुमार, राहुल कुमार, गौरव अवस्थी, सूरज मेहरा, शंकर बिष्ट, धीरज बिष्ट, महेश बिष्ट, अभिषेक बनौला, शेखर बिष्ट, नवनीत अधिकारी, मनोज बिष्ट, एन.सी.जोशी, हेम चन्द्र जोशी, हरीश राम, अर्जुन लटवाल, प्रकाश मेहता, अजय बिष्ट आदि सहित अनेकों वरिष्ठजन उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता अमर सिंह बिष्ट एवं संचालन मनीष तिवारी द्वारा किया गया।