सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वन महोत्सव पखवाड़ा मनाया गया। जिसके तहत विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। कॉलेज परिसर को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया और पर्यावरण संरक्षण के लिए छात्र-छात्राओं के साथ ही प्राध्यापक भी आगे आए।
वन महोत्सव का शुभारंभ प्राचार्य डा. अंजू अग्रवाल ने किया। उन्होंने कहा कि पेड़ के बिना मानव जीवन की परिकल्पना नहीं की जा सकती है। पौधारोपण करना अपनी आदत बनानी होगी। उनकी देखभाल के लिए भी संकल्प लेना होगा। उन्होंने अशोक, बॉटल व्रश, जकरांड़ा आदि पौधों का रोपण किया। यह कार्यक्रम सौंदर्यीकरण समिति और ईको क्लब के संयुक्त रूप से आयोजित हुआ। इस दौरान डा. दीपा कुमार, डा. भगवती नेगी, डा. हेमलता, डा. नरेश ग्वाल, डा. एसएस धपोला, डा. ललित मोहन, डा. संजय कुमार टम्टा, दिनेश ओली, दरवान सिंह, सौरभ जोशी, जयदीप आदि मौजूद थे।इधर रेडक्रॉस सोसायटी ने गरुड़ ब्लाक के विभिन्न विद्यालयों में पौधरोपण किया। उडखुली में उमेश जोशी, शंकर लाल, राजकीय इंटर कालेज गरुड में डीएस पछाई, मोहन चन्द्र जोशी, इंटर कालेज गागरीगोल में प्रधानाचार्य नंदन अलमियां व हेम उपाध्याय, राजकीय इंटर कालेज वज्युला में प्रधानाचार्य व आलोक पांडेय ने पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इधर पुलिस उपाधीक्षक बीसी पंत ने फायर स्टेशन बागेश्वर में पौधरोपण किया। इस दौरान फायर सर्विस के कर्मचारी मौजूद थे।