Bageshwar News: जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव कपकोट के आपदा प्रभावित इलाकों में पहुंची, क्षति का जायजा लिया और मार्ग खोलने व पेयजल लाइनें ठीक करने के निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने कपकोट के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का पैदल भ्रमण कर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया।…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर


जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने कपकोट के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का पैदल भ्रमण कर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की बंद पड़े मोटर मार्गों खोलने एवं क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को तत्काल ठीक करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए।
जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने तहसील कपकोट के दूरस्थ क्षेत्र कर्मी, बघर, सरण आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आपदा से प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया। ग्रामीणों ने बताया कि कर्मी बघर तोली मोटर मार्ग जगह जगह अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे हमारा संपर्क तहसील एवं जिला मुख्यालय से कट गया है। ग्रामीणों ने बताया कि अतिवृष्टि के कारण कई लोगो के आवासीय मकानों में मलवा घुस गया है। जिस कारण आवसीय मकानों में बड़े बड़े दरारें पड़ गयी हैं। जबकि सरण कर्मी व बघर की मैं पेयजल लाइन बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीण पेयजल संकट की समस्या से जूझ रहे है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी कपकोट को आपदा प्रभावित क्षेत्र कर्मी बघर का निरीक्षण कर आपदा से हुए नुकसान की रिपोर्ट देने को कहा। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोनिवि व पीएमजीएसवाई को तत्काल बंद पड़े मोटर मार्गो को यातायात के लिए सुचारू करने के निर्देश दिए। साथ ही अधिशासी अभियंता पेयजल निगम को कर्मी,सरण व बघर की सप्ताह भर से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन दुरुस्त कर ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति सुचारू कराने को निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *