Bageshwar News: जीना जयंती पर देवकी लघु वाटिका में पौधों का रोपण

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजनसंघ के संस्थापक और पूर्व पर्वतीय विकास मंत्री सोबन सिंह जीना की 112वीं जयंती पर देवकी लघु वाटिका में नींबू, तेजपत्ता, देवदार, बांज,…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जनसंघ के संस्थापक और पूर्व पर्वतीय विकास मंत्री सोबन सिंह जीना की 112वीं जयंती पर देवकी लघु वाटिका में नींबू, तेजपत्ता, देवदार, बांज, फल्यांट आदि के पौधों का रोपण किया गया। वह छायादार, फलदार पौधों का नि:शुल्क वितरण किया गया।

वृक्ष प्रेमी किशन मलड़ा ने कहा कि स्व. जीना ने हमेशा कर्म पर विश्वास किया और साफ और स्वच्छ राजनीति को हमेशा बढ़ावा देने का काम किया। उन्होंने कहा कि उनकी याद में हरवर्ष पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसके अलावा लोगोंको पौधे भेंट भी किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि वह कर्मयोगी युग पुरुष थे और उनके बताए मार्ग पर चलकर जीवन को सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक विकास और रोजगार को बढ़ाने के लिए वनों का अधिकाधिक होना जरूरी है। यह स्व. जीना को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस दौरान एडवोकेट चामू सिंह देवली, प्रशांत मलड़ा, सुरेश चंद्र, पूरन चंद्र जोशी, मनीषा मलड़ा, टीना आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *