Sports News: फाइनल मुकाबले में पिथौरागढ़ की टीम ने मारा हाथ

—एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा की अंतर महाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगितासीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ासोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा द्वारा स्थानीय स्टेडियम में आयोजित अंतर महाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल…

—एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा की अंतर महाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा द्वारा स्थानीय स्टेडियम में आयोजित अंतर महाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पिथौरागढ़ परिसर ने जीत लिया। इसमें अल्मोड़ा परिसर उप विजेता रहा है।

फाइनल में पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी पर उतरी पिथौरागढ़ परिसर की टीम ने 10 विकेट खोकर अल्मोड़ा परिसर की टीम को 169 रनों का लक्ष्य दिया। पिथौरागढ़ परिसर की टीम की ओर से हिमालय धामी ने 48 गेंदों में 28, निखिल चंद्र ने 34 गेंदों में 32 रन तथा आकाश भंडारी ने 24 गेंदों में 27 रन बनाए। अल्मोड़ा टीम की ओर से गौरव व चेतन ने 03—03 विकेट लिये। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए अल्मोड़ा परिसर की टीम 27.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 90 रन ही बना सकी। जिसमें गौरव अधिकारी ने 20 व मोहित ने 14 रनों का योगदान दिया। इस प्रकार पिथौरागढ़ परिसर ने 78 रनों से मैच जीत लिया। देवेंद्र परिहार व दीपक रौतेला ने अंपायर, अरूण कुमार स्कोरर तथा अमन अधिकारी आनलाइन स्कोरर थे।

फाइनल के बाद समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य अल्मोड़ा निवासी एकता बिष्ट ने विजेता व उप विजेता टीमों को इनाम बांटे। इस मौके पर विश्वविद्यालय के टीम चयनकर्ता शैलेंद्र सिंह, भाजपा जिलामंत्री विनीत बिष्ट, हरीश गोस्वामी, मनोज कनवाल, नीरज, नरेंद्र भंडारी, नंदन कार्की, पंकज बिष्ट, हरेंद्र प्रसाद, निर्मला तिवारी, प्रेम सिंह, कृष्ण कुमार, पुष्कर सिंह आदि मुख्य रूप से शामिल रहे। इधर आयोजक सचिव लियाकत अली ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आधार पर चयनित टीम अंतर विश्वविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी, जो कानपुर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *