पिथौरागढ़। नगर के जगदंबा कॉलोनी निवासी एलएसएम पीजी कॉलेज की इतिहास की छात्रा ऋचा जोशी ने नेट जेआरएफ परीक्षा में 99.65 परसेंटाइल अंकों के साथ सफलता हासिल की है। ऋचा के साथ इतिहास विषय में ज्योत्सना भट्ट व किशोर जोशी ने भी नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है। ऋचा के पिता चितामणी जोशी शिक्षक व माता इंद्रा जोशी गृहिणी हैं। ऋचा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों व पढ़ने-लिखने की संस्कृति को आगे बढ़ाने वाले लोगों को दिया है।
लोहाघाट के नवीन और नीलम ने भी उत्तीर्ण की परीक्षा
स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में भूगोल विषय के दो छात्र-छात्राओं ने जेआरएफ परीक्षा और राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की है। दोनों की उपलब्धि पर महाविद्यालय परिवार ने खुशी जताई। छात्र नवीन राय ने तीन बार नेट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद इस बार जेआरएफ और छात्रा नीलम जोशी ने कुमाऊं विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा परीक्षा उत्तीर्ण की है। छात्र-छात्रा की उपलब्धि पर समस्त महाविद्यालय परिवार ने खुशी जताई।
सरकारी नौकरी – भारतीय नौसेना में 1531 पदों पर भर्ती, जानें अधिसूचना और आवेदन प्रक्रिया
थल – बरड़ गांव के विशाल ने नेट-जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण की
बरड़ गांव निवासी विशाल चंद ने एनटीए की ओर से आयोजित यूजीसी (नेट) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा-(जेआरएफ) जूनियर रिसर्च फेलोशिप में समाजशास्त्र विषय से 72 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। विशाल की इस उपलब्धि से जहां पिता विजय चंद खुश हैं, वहीं माता पार्वती देवी को अपने बेटे पर नाज हैं। विशाल ने अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता के साथ अपने गुरुजनों को दिया है। विशाल की इस दोहरी सफलता से उनके बरड़ गांव में खुशी का माहौल हैं।
Job Alert : SSC में बंपर भर्तियां, 05 हजार पद, अंतिम तिथि से पूर्व कर लीजिए आवेदन