HomeUttarakhandPithoragarhपिथौरागढ़ : नदी में डूबकर तीन वर्षीय बच्चे की मौत, परिजनों में...

पिथौरागढ़ : नदी में डूबकर तीन वर्षीय बच्चे की मौत, परिजनों में कोहराम

बेरीनाग | पिथौरागढ़ के सेराघाट चौकी के पास में स्थित सेरा बडोली में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसे में तीन साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चे का शव सरयू नदी से बरामद हुआ। हादसे के बाद बच्चे के माता-पिता बेसुध हो गए। बच्चा तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था।

थानाध्यक्ष महेश जोशी ने बताया कि सेराघाट के पास सेरा बडोली निवासी पूरन डसीला का 3 वर्षीय बेटा सिद्धार्थ डसीला सुबह लगभग 11 बजे अपने दादा अमर सिंह के साथ घर के पास में ही खेल रहा था। तभी खेलते-खेलते सिद्धार्थ घर से 50 मीटर दूरी पर बह रही सरयू नदी में चला गया। बहुत देर तक बच्चा घर में नहीं दिखा तो बच्चे की मां ने लीला देवी ने पति और आसपास के लोगों को सूचना दी। परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो नदी के पास उसके जूते मिले। जिसकी सूचना परिजनों ने सेराघाट चौकी और बेरीनाग पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही ग्रामीणों और पुलिस कर्मियों ने 300 मीटर नीचे नदी में कड़ी मशक्कत के बाद बच्चा बरामद किया। बच्चे को लेकर परिजन और पुलिसकर्मी सीएचसी गंणाई गंगोली लेकर गए। जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

थानाध्यक्ष महेश जोशी ने बच्चे का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए सीएचसी बेरीनाग लेकर आए। वहीं बच्चे की मौत के बाद माता-पिता बेसुध हो गए। बच्चे के पिता पूरन डसीला मेहनत मजदूरी करते हैं। सिद्धार्थ तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था। घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub