HomeUttarakhandBageshwarBageshwar Breaking: पिण्डारी ग्लेशियर ट्रैक आफ द ईयर घोषित

Bageshwar Breaking: पिण्डारी ग्लेशियर ट्रैक आफ द ईयर घोषित

  • डीएम रीना ने बैठक लेकर ट्रैकिंग के संचालन की रणनीति बनाई
  • सौ से अधिक देशी-विदेशी पयर्टक करेंगे ट्रैकिंग

  • सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
    पिंडारी ग्लेशियर को सरकार ने ट्रैक आफ द ईयर घोषित किया है। जिसकी बुधवार को आयोजित बैठक में ट्रैकिंग के सफल संचालन की रणनीति बनाई गई। जिसमे 100 से अधिक देशी-विदेशी पर्यटक ट्रैकिंग करेंगे।

जिला सभागार पर आयोजित बैठक में जिलाधिकारी रीना जोशी ने कहा कि सरकार ने इस वर्ष सुप्रसिद्ध पिंडारी ग्लेशियर को ट्रैक टू ईयर घोषित किया है। जिसका मुख्य उद्देश्य पर्यटकों को आकर्षित कर पर्यटन को बढ़ावा देना है। पिंडारी ग्लेशियर रूट पर ट्रेकिंग के दौरान आने वाले पर्यटकों को कोई असुविधा ना हो इसके लिए संबंधित विभागों की आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कार्ययोजना बनाकर अभी से कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पिंडारी रूट की मरम्मत के किये लोनिवि को 27 लाख रुपये की धनराशि जिला योजना से जारी की गई है। वर्चुअल माध्यम से कार्यकारी अधिकारी साहसिक पर्यटन उत्तराखंड अश्विन पुंडीर ने रूट की जानकारी ली। पिंडारी ट्रैकिंग के लिए सुरक्षा व्यवस्था, एसडीआरएफ और स्वास्थ सुविधाएं बेहतर करने का अनुरोध किया।

डीएम ने कहा कि साहसिक यात्रा की सुरक्षा के लिए कपकोट में एसडीआरएफ की यूनिट है। पुलिस, मेडिकल और सेटेलाइट भी उपलब्ध हैं। अपर कार्यकारी अधिकारी साहसिक पर्यटन कपकोट क्षेत्र के चिह्नित पर्यटक स्थलों का भ्रमण करेंगे। सर्वे की जाएगी और पैराग्लाइडिंग, हाईकिंग, राक क्लाइविंग, टूरिस्ट गाइड का प्रशिक्षण भी स्थानीय लोगों को देंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी,महाप्रबंधक केएमवीएन ए के वाजपेयी, उप जिलाधिकारी कपकोट परितोष वर्मा, अधिशासी अभियंता लोनिवि संजय पांडे, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनएस टोलिया, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub