HomeAccidentअयोध्या में पिकअप वाहन ने राहगीरों को रौंदा, चार की दर्दनाक मौत

अयोध्या में पिकअप वाहन ने राहगीरों को रौंदा, चार की दर्दनाक मौत

अयोध्या| उत्तर प्रदेश में अयोध्या जिले के रुदौली कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को तेज रफ्तार पिकअप वाहन की चपेट में आने से चार राहगीरों को मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अयोध्या जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय मार्ग पर ग्राम मुजफ्फरपुर में टाटी बाबा मंदिर के पास बाइक पर डिटर्जेन्ट पावडर बेचने वाले के पास ग्रामीण खरीददारी कर रहे थे कि तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकप ने जोरदार टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकप वाहन भीड़ के ऊपर ही पलट गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि अब्दुल बारी निवासी चंदी भानपुर थाना तंबौर जिला सीतापुर रोज की तरह मुजफ्फरपुर गांव के पास डिटर्जेन्ट पावडर बेच रहा था, वहीं पर स्थित ग्राम जगदीशपुर मजरे पलसंडा की कुछ महिलाएं निरमा खरीद रही थीं कि अयोध्या से लखनऊ की ओर जा रहे पिकप के चालक ने डिटर्जनेंट बेचने वाले की बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकप उसी के ऊपर पलट गयी। इस घटना में सामान खरीद रही सुरती (19), जातिरा (42), बाइक चालक अब्दुल बारी की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि हर्षमान (30) की हालत गंभीर होने पर एम्बुलेंस से सीएचसी रुदौली भेजा गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि अनुपम (23) गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें जिला अस्पताल अयोध्या में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद पलटी पिकप को हटवाकर आवागमन को सुचारू रूप से बहाल करवाया। इस बीच आज सुबह लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय मार्ग के कोतवाली रुदौली-भेलसर के पास कार और मोटरसाइकिल में टक्कर हो जाने से तीन डॉक्टर और मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार डॉक्टर जिला अस्पताल अयोध्या ड्यूटी करने जा रहे थे कि अचानक कार से टक्कर हो जाने से कार पलट गयी जिसमें ये लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। डॉ. जयसिंह चौरसिया, डॉ. विजय हरि आर्य, डॉ. राजेश मिश्र सवार को गंभीर चोटें आयी हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उत्तराखंड : 15 मार्च को पेश होगा धामी सरकार का बजट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments