हल्द्वानी ब्रेकिंग : रुद्रपुर में चकबंदी अधिकारी का पेशकार रिश्वत लेते गिरफ्तार

रुद्रपुर/हल्द्वानी। विजिलेंस टीम ने बुधवार को रुद्रपुर कलक्ट्रेट परिसर स्थित चकबंदी अधिकारी सुभाष गुप्ता के दफ्तर पर जाल बिछाकार छापा मारा। इस दौरान चकबंदी अधिकारी…

गबन मामले के फरार आरोपी को उत्तर प्रदेश से पकड़ लाई पुलिस

रुद्रपुर/हल्द्वानी। विजिलेंस टीम ने बुधवार को रुद्रपुर कलक्ट्रेट परिसर स्थित चकबंदी अधिकारी सुभाष गुप्ता के दफ्तर पर जाल बिछाकार छापा मारा। इस दौरान चकबंदी अधिकारी के पेशकार आनंद को टीम ने विरासत पर नाम चढ़ाने के एवज में तीन हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। इससे विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों में खलबली मची है। आरोपित से विजिलेंस टीम पूछताछ कर रही है।

शिकायकर्ता नईम खान पुत्र स्व. नियाजुद्दीन खान निवासी वार्ड नं. 07 थाना खटीमा जनपद ऊधमसिंहनगर ने 22 जुलाई को 1064 एप पर रिश्वतखोरी की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद 8 अगस्त को पुलिस अधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान, नैनीताल सेक्टर, हल्द्वानी के कार्यालय में आकर एक शिकायती पत्र दिया गया, जिसमें उल्लेख किया गया है कि प्रार्थी की पत्नी के नाम से भूखण्ड खरीदा था। उसकी दाखिल खारिज की फाइल चकबंदी कार्यालय रूद्रपुर में प्रचलित है, जहां चकबंदी अधिकारी के पेशकार आनंद चन्द्र दाखिल खारिज के एवज में 3000/- रूपये रिश्वत की मांग कर रहे है।

शिकायत पर पुलिस अधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान, नैनीताल सेक्टर, हल्द्वानी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र में अंकित आरोपों की जांच कराने पर आरोप प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर अनिल सिंह मनराल, पुलिस उपाधीक्षक के पर्यवेक्षण तथा निरीक्षक चंचल शर्मा के नेतृत्व में एक ट्रैप टीम का गठन किया गया। आज 10 अगस्त को ट्रैप टीम द्वारा 45 वर्षीय पेशकार आनंद चन्द्र पुत्र वीजा राम निवासी बंडीया, किच्छा, उधमसिंहनगर को रू. 3000/- (तीन हजार रूपये मात्र) की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *