Tuesday, April 15, 2025
HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा, बागेश्वर व पिथौरागढ़ को सौगात, एमआरआई (MRI) सुविधा मिली

अल्मोड़ा, बागेश्वर व पिथौरागढ़ को सौगात, एमआरआई (MRI) सुविधा मिली

✒️ मेडिकल कालेज अल्मोड़ा में करोड़ों की लागत से लगी मशीन, स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने आज किया लोकार्पण

CNE NEWS

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। अल्मोड़ा समेत बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों के लोगों को आज करीब ही बड़ी सौगात मिली है। अब उन्हें एमआरआई के लिए दूर हल्द्वानी या बड़े शहरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। बल्कि उन्हें यह सुविधा अल्मोड़ा बेस अस्पताल/मेडिकल कालेज में मिलेगी। आज यहां करोड़ों की लागत से एमआरआई मशीन/Magnetic Resonance Imaging (MRI) का लोकार्पण हो चुका है।

एमआरआई (MRI) सुविधा मिली

प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया उद्घाटन

स्वास्थ्य मंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज बेस अस्पताल अल्मोड़ा में 12.53 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित एमआरआई मशीन (MRI) का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ के लोगों के लिए यह बहुत बड़ी सौगात है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया कि उनके प्रयासों से यह पहाड़ में यह नई सुविधा जुड़ी। उन्होंने कहा कि लोगों को बड़ी रकम खर्च करके हल्द्वानी या देहरादून एमआरआई के लिए जाना पड़ता था, अब एमआरआई की सुविधा यहीं मिलेगी और बेवजह खर्च होने वाला धन की भी बचत होगी।

मुफ्त में एमआरआई (MRI) की सुविधा

उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत आने वाले परिवारों के लिए यहां पर मुफ्त में एमआरआई (MRI) की सुविधा दी जाएगी। इस दौरान विधायक अल्मोड़ा मनोज तिवारी, बीजेपी जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, डीसीबी चेयरमैन ललित लटवाल, जिलाधिकारी विनीत तोमर, प्रिंसिपल सीपी भैंसोड़ा समेत अन्य अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments