सीएनई रिपोर्टर, देहरादून
नवरात्रि में यदि आप कुट्टू के आटे का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सावधान हो जाइये। यह आटा खाने से प्रदेश के कई शहरों में बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ रहे हैं। जिनमें से बहुत से लोगों को अस्पताल भर्ती करने की नौबत आ गई है।
मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश के रायवाला थाना क्षेत्र के हरिपुरकलां में कुट्टू का आटा खाने के बाद अचानक बड़ी संख्या लोग बीमार पड़ गये। लगभग 35 लोगों को अस्पताल भर्ती कराया गया है। इन्हें तेज सिरदर्द, उल्टी, मतली और दस्त की शिकायत हो रही है।
पता चला है कि इन सभी लोगों ने अलग—अलग दुकानों से कुट्टू का आटा खरीदा था। रात कुट्टू का आटा खाने के बाद लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ना शुरू हो गया और बीमार पड़ने का सिलसिला शुरू हो गया। हरिपुर कलां स्थित भागीरथी अस्पताल, माधवेंद्र अस्पताल, पीएचसी रायवाला और जिला अस्पताल हरिद्वार में मरीजों को भर्ती कराया गया है।
उधर हरिद्वार में नवरात्रि के पहले दिन कुट्टू के आटे से बनी पूड़ी और पकौड़ी खाकर 20 लोग बीमार हो गए हैं। इन सभी लोगों को उल्टी-दस्त और चक्कर आने की शिकायत है। बहुत से लोगों को अस्पताल भर्ती किया गया है। चिकित्सकों के अनुसार सभी बीमारों में फूड प्वाइजनिंग के लक्षण दिखायी दे रहे हैं।
उधर रुड़की में भी गुरुवार देर रात कुट्टू का आटा खाने से एक ही परिवार के पांच सदस्य बीमार हो गए हैं। डॉक्टरों के अनुसार पांचों सदस्य फूड प्वॉइजनिंग का शिकार हुए हैं। परिवार के अन्य सदस्यों ने तीन लोगों को रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जबकि दो लोगों का घर पर ही इलाज चल रहा है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक यह साफ नहीं हो पाया कि आखिर अलग—अलग शहरों में लोग कुट्टू का आटा खाने के बाद क्यों बीमार पड़ रहे हैं, जबकि हर साल नवरात्रों में लोग इस आटे से बने पकवानों का सेवन करते आये हैं।