HomeUttarakhandBageshwarBageshwar Breaking: झमाझम बारिश से लोग घरों में कैद, 06 सड़कों पर...

Bageshwar Breaking: झमाझम बारिश से लोग घरों में कैद, 06 सड़कों पर यातायात थमा, 08 हजार की आबादी प्रभावित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले में अपराह्न बाद झमाझम बारिश हो रही है। जिससे शहर में सन्नाटा पसर गया है। बारिश के कारण लोग घरों में कैद हो गए हैं। छह सड़कों पर मलबा आने यातायात पूरी तरह बंद हो गया है। लगभग आठ हजार की जनसंख्या प्रभावित हो गई है। सरयू और गोमती का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। नदी किनारे जल पुलिस की तैनाती की गई है।

बारिश के कारण मुनार बैंड से सूपी मोटर मार्ग किमी एक और तीन में भारी मात्रा में मलबा आने से बंद हो गया है। बघर मोटर मार्ग किमी सात में बंद है। रिखाड़ी-बाछम किमी तीन और 28 में, पंद्रहपाली-पुरकोट किमी चार, बिजौरीझाल-ओलखसों किमी एक, कंधार-सिमगढ़ी किमी एक और दो, पोथिंग-शोभाकुंड किमी दो, असों-बसकुना किमी दो और द्यौनाई सड़क किमी नौ में बंद है।

इधर, जिला मुख्यालय में अपराह्न बाद लगातार बारिश हो रही है। जिससे नगर में सन्नाटा पसर गया है। नदियों में भारी मात्रा में सिल्ट आने के कारण पंपिंग योजनाएं भी प्रभावित हो गई हैं। शहर से लेकर गांव तक विद्युत व्यवस्था भी चरमरा गई है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि कपकोट में 38 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है। उन्होंने बताया कि बंद सड़कों को खोलने के लिए लोडर मशीन लगाई गई है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments