बागेश्वरः खड़िया खनन से प्रभावित लोगों को मिलेगा रोजगार व सुविधाएं

गणुवा-सिरमोली में डीएम ने लोगों के दुखड़े सुने, निर्देश दिए
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः गणुवा-सिरमोली में खड़िया खनन को लेकर जन सुनवाई हुई। लोगों की आपत्तियों, समस्या और सुझाव लिए गए। स्थानीय लोगों को रोजगार और सुविधाएं देने का निर्णय लिया गया।
गुरुवार को कांडा तहसील के गणुवा-सिरमोली में सोप स्टोन खान स्वीकृति देने से पहले डीएम अनुराधा पाल ने जन सुनवाई की। उन्होंने पट्टाधारक को ग्रामीणों की सहमति पर नियम, शर्तों का पालन करने के निर्देश दिए। ग्राम प्रधान गुलाब राम ने गांव की समस्याएं रखी। बताया कि पंचायत की छत टकपती है। विद्यालय का रास्ता खराब है। स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग की। युवक मंगल दल अध्यक्ष कमल भौर्याल ने स्थानीय लोगों को रोजगाार देने, पेयजल स्रोत, पैदल रास्ते ठीक करने, पौधारोपण कराने, ग्रामीणों का जीवन स्तर बढ़ाने के लिए धनराशि जन सुविधा के लिए गांव पर व्यय करने को कहा।
जिलाधिकारी ने खनन पट्टा परियोजना प्रस्तावक जगदीश लोहनी को जनता के साथ तालमेल बनाकर उन्हें विश्वास में लेते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालय गणेशपुर और गणुवा-सिरमोली में फर्नीचर, रंगरोगन, कंप्यूटर देने के निर्देश दिए। खनन क्षेत्र में पौधारोपण क्षेत्रीय महिलाओं के माध्यम से होगा। इसके अलावा सोलर लाइट, सडकों का रखरखाव, जल स्रोतो का संरक्षण, धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, चिकित्सा सुविधाएं भी मुहैया कराएंगे। इस दौरान क्षेत्रीय अधिकारी पर्यावरण, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड डा. हरीश चंद्र जोशी सहित ग्रामीण उपस्थित थे।