-गोल्डन कार्ड की विसंगति दूर नहीं की, तो आंदोलन
- बगैर सहमति लिए पेंशन कटौती पर आपत्ति
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
गवर्नमेंट पेंशनर्स आर्गनाइजेशन ने गोल्डन कार्ड की विसंगति को दूर करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जनवरी 2021 से पेंशनर, पारिवारिक पेंशनर और उनके आश्रितों के गोल्डन कार्ड बने। उनकी पेंशन से प्रतिमाह धन की कटौती की जा रही हे। जबकि उनसे कटौती के बारे में कोई विकल्प या सहमति नहीं ली गई है।
बुधवार को आर्गनाइजेशन से जुड़े लोग कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। अध्यक्ष डॉ. प्रताप सिंह गढ़िया के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि गोल्डन कार्ड योजना के तहत किसी भी सरकारी, प्राइवेट अस्पताल में पेंशनर्स और कर्मचारियों को कोई लाभ अथवा उपचार नहीं मिल रहा है। जिन अस्पतालों की सूची शासन से दी है, वह भी गोल्डन कार्ड को मान्यता नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि गोल्डकार्ड के नाम पर पेंशनर्स और कर्मचारियों से मासिक कटौती करना उचित नहीं है।
उन्होंने कटौती को तत्काल बंद करने और अब तक काटी गई धनराशि को वापस लौटने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो पेंशनर्स आंदोलन को बाध्य होंगे। इस मौके पर कैलाश चंद्र, नरेंद्र सिंह मेहता, थान सिंह कनवाल, शेर सिंह धपोला, हयात सिंह मेहता, भुवन चंद्र जोशी, दया चंद्र टम्टा, गिरीश चंद्र पाठक, त्रिलोक सिंह शाही, भूपाल सिंह रौतेला, कुंदन सिंह धपोला आदि मौजूद थे।