Bageshwar: दो भवन स्वामियों को ठोका 05-05 हजार का अर्थदंड

बिना सत्यापन मिले किराएदार, चेकिंग में पकड़े गए सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरपुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक के पर्यवेक्षण में थाना बैजनाथ क्षेत्रान्तर्गत बाहरी ब्यक्ति…




  • बिना सत्यापन मिले किराएदार, चेकिंग में पकड़े गए

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक के पर्यवेक्षण में थाना बैजनाथ क्षेत्रान्तर्गत बाहरी ब्यक्ति व किरायेदार सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान थाना क्षेत्र के पचना, टीट बाजार, गरुड़, गोलू मार्केट व बैजनाथ मंे निवास करने वाले बाहरी वक्तियों व किरायेदारों के सत्यापन की कार्यवाही की गई।


इस दौरान बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर मंगल राम ग्राम बीमोला नई बस्ती बैजनाथ, नवीन चंद्र ग्राम लोहारी गरुड़ का चालान कर 5000-5000 रुपये जुर्माने से दंडित किया गया। थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट ने सभी से अपील की कि किरायेदार व घरेलू नौकर का सत्यापन कराएं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *