Railway

रेलवे स्टेशन पर बिना मास्क प्रवेश पर होगी दण्डात्मक कार्यवाही कटेगा चालान

बरेली। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर रेलवे भी सख्त हो गया है, जी हां अगर आपने भी रेलवे स्टेशनों पर मास्क नहीं पहना तो आपका चालान भी कट सकता है और साथ ही आप पर दण्डात्मक कार्यवाही भी हो सकती है।

पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मण्डल प्रशासन द्वारा मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेन से आने-जाने वाले रेल यात्रियों से अपील की जाती है कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु स्टेशनों पर एवं यात्रा के दौरान कोविड-19 अनुरूप व्यवहार सुनिश्चित करते हुए रेलवे प्रशासन का सहयोग करें।

स्टेशन पर बिना मास्क पहने प्रवेश करने की अनुमति नहीं है, यदि कोई इसका उल्लघंन करता हुआ पाया जाता है तो ऐसे व्यक्तियों पर जुर्माना लगाया जा रहा है।

यात्रियों से अनुरोध है कि अपनी एवं रेल कर्मियों की सुरक्षा हेतु यात्रा के आरम्भ में एवं यात्रा के दौरान तथा यात्रा की समाप्ति पर विशेष सावधानियां बरतनी होगी।

1- यात्री रेलवे प्लेटफार्म या ट्रेन पर एक दूसरे से यथा सम्भव उचित दूरी रखें।
2- स्टेशन प्लेटफार्म व ट्रेन के अन्दर इधर उधर न थूकें तथा इस्तेमाल किये गये मास्क को इधर उधर न फेकें।
3- यात्रा के दौरान सह यात्रियों के साथ अपनी व्यक्तिगत वस्तुऐं जैसे मोबाइल फोन, कपड़े, बिस्तर, तौलिया, खाने का सामान एवं अन्य दूसरी व्यक्तिगत वस्तुऐं साझा न करें।
4- प्रसाधनों को स्वच्छता बनाये रखेंः- खाँतें व छीकतें समय अपनी नाक व मुँह को टिश्यू या रूमाल से ढकें।
5- यदि यात्रा के दौरान यात्री को खाँसी, बुखार एवं सांस लेने में कठिनाई होती है, तो यथाशीध्र रेलवे अधिकारियों से सम्पर्क कर उनके निर्देशों का पालन करें।

मण्डल के कार्यरत सभी स्टेशन स्टाफ, विशेष तौर पर फ्रंट लाइन स्टाफ को सख्त हिदायत दी गयी है कि डयूटी के दौरान स्वंय को संक्रमण से बचाने के लिए वे सभी कोविड-19 प्रोटोकाल एवं गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करेंगे।

मंडल द्वारा स्टेशनों पर रेल यात्रियों के लिए स्टेशन परिसर में यात्रियों की जागरूकता हेतु कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं टीकाकरण हेतु जगह-जगह जागरूकता सम्बन्धी संदेश-पोस्टरों के माध्यम से प्रदर्शित किये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त जागरूकता संदेशो का प्रसारण जनसंबोधन प्रणाली के माध्यम से निरन्तर किया जा रहा है।

भारतीय रेल आपकी सेवा में सदैव तत्पर है। यात्री किसी भी आकस्मिक आवश्यकता पर भारतीय रेल के हेल्प लाइन नम्बर-139 सम्पर्क कर सकते हैं।

पुण्यतिथि विशेष : दमदार अभिनय से लोगों को दीवाना बनाया अमरीश पुरी ने, जानें उनके बारे में कुछ रोचक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती
News Hub