लालकुआं न्यूज : भाजपा नेता पवन चौहान ने बजरी कम्पनी में सुनीं लोगों के समस्याएं
लालकुआं। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य पवन कुमार चौहान ने विधानसभा क्षेत्र के बजरी कम्पनी में जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनीं व उनके निराकरण का आश्वासन दिया। इस मौके पर उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगो को जानकारी दी।
यहां लालकुआं की बंजरी कम्पनी कालोनी पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पवन कुमार चौहान ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों , व्यापारियों,नौजवानों के लिए बहुत काम कर रहे है मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है
उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना,सौभाग्य योजना,किसान सम्मान निधि जैसी तमाम योजनाओ का लाभ जनता को मिल रहा है तथा देश ने कोरोना कि जंग जीतते हुए सशक्त भारत व आत्मनिर्भर भारत का निर्माण किया उन्होंने कहा कि सूबे के मुखिया त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में प्रदेश का चौमुखी विकाश हो रहा है तथा आज प्रदेश भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेशवासियों के लिए कई योजनाएं चला रखी है जिसका उन्हें लाभ भी मिल रहा है।